राजेश खट्टर को अमिताभ बच्चन पर चिल्लाना था
राजेश ने बताया कि पहले दिन अमिताभ बच्चन से उनका परिचय नहीं कराया गया था। वह बस उस सीन को तैयार कर रहे थे, जिसमें उन्हें बिग बी के किरदार पर चिल्लाना था। राजेश घबरा गए थे, लेकिन दो टेक के बाद उन्होंने ये कर लिया था। राजेश ने याद किया कि अमिताभ बच्चन के साथ उनका परिचय अच्छे से हुआ था। एक्टर ने बताया कि इन सबके बारे में याद करके उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं।