प्रतीक स्मिता पाटिल के सौतेले भाई का पोस्ट देख सब हैरान! उधर परिवार में कलह, इधर बोले- उखाड़ लो जो उखाड़ना है
Updated on
11-04-2025 05:23 PM
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर ने नादिरा जहीर से शादी की थी। इनके दो बच्चे हुए आर्य बब्बर और जूही बब्बर। राज ने स्मिता पाटिल से भी शादी की थी। इनका एक बेटा है प्रतीक बब्बर। हाल ही में बब्बर परिवार तब चर्चा में आ गया, जब प्रतीक और उनकी वाइफ प्रिया बनर्जी ने अपनी शादी के जश्न में पिता राज, सौतेले भाई आर्य और सौतेली बहन जूही को शामिल नहीं किया। इसके बाद प्रतीक ने आधिकारिक तौर पर अपने पिता का सरनेम हटा दिया और अपनी मां स्मिता पाटिल का नाम अपना लिया। इस बीच अब आर्य ने नेशनल सिबलिंग डे पर भाई-बहन के साथ फोटो शेयर की है।