पापा निक जोनस या मां प्रियंका, किसके जैसी बनेगी मालती? पिता ने बताया 3 साल की बेटी फिल्मों में आएगी या नहीं!
Updated on
12-04-2025 02:31 PM
सिंगर निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। हाल ही में निक ने इस बारे में बात की कि क्या वह और उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को कम उम्र में इंडस्ट्री का हिस्सा बनने की इजाजत देंगे। द केली क्लार्कसन शो पर बोलते हुए निक ने कहा कि मालती को गाने का शौक है और यह पूरी तरह से उस पर निर्भर करता है कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर चुनती हैं या नहीं।