वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की

Updated on 09-04-2025 01:19 PM

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ शासन के वित्त वाणिज्यिक कर और जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना, जन-मन योजना, मनरेगा के कार्य, पुराने सड़कें पूल-पूलियां के लंबित कार्य, मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, टावर की समस्या रेल परियोजना, मेडिकल कालेज, भूमि का चिन्हांकन सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा किए।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र शासन और राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से है, जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ प्राथमिक से देना है। उन्होंने कहा कि जून तक सभी स्वीकृत आवास निर्माण को किसी भी हाल में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने धरती आबा योजना और जन-मन योजना से भी विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी परिवार छुटने न पाए इसका विशेष ध्यान रखें।

इस अवसर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, नगर पालिका अध्यक्ष  अरविन्द भगत,  जिला पंचायत उपाध्यक्ष  शौर्य प्रताप सिंह जुदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष  यश प्रताप सिंह जुदेव,मुख्यमंत्री सचिव  राहुल भगत, जिले के प्रभारी सचिव  अंबलगन पी, जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अभिषेक कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित थे।

           प्रभारी मंत्री ने कहा कि जशपुर जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला है जहां सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर काम करना होगा। लोगों तक शासन की योजना का लाभ देकर उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने का बेहतर कार्य करें। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने में जनपद पंचायत सीईओ, अधिकारियों और उनके अमले की बड़ी भूमिका रहती है। इसके साथ ही किसी भी कार्यक्रम और लोकार्पण भूमि पूजन में जनप्रतिनिधियों के हाथों शुभारंभ अनिवार्य रूप से करवाने के लिए कहा है। उन्होंने पुराने लंबित कार्यों को भी पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि जशपुर की जलवायु फल फूल, लीची, मछली पालन के लिए उपयुक्त है। किसानों को इसका व्यापक लाभ मिलना चाहिए।

           प्रभारी मंत्री ने पत्थलगांव विकासखंड के बागबहार में बिजली की समस्या का निदान करने के निर्देश दिए हैं और जहां-जहां टावर की समस्या आ रही है। उसका भी निदान करने के लिए कहा है। उन्होंने अवैध रूप से बालू उत्खनन करने वाले बड़े माफिया पर शिकंजा कसने के लिए खनिज अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

          पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय और जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष  सालिक साय ने भी बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मुख्यमंत्री के सचिव  राहुल भगत ने समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जशपुर में सड़क, पूल-पुलिया, विकास के सभी कार्य, पर्यटन के कार्य और स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करना है। स्थानीय लोगों और जन समुदाय की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा बढ़ाए और लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत वर्तमान में काम की डिमांड के आधार पर गुणवत्ता के साथ युवाओं को प्रशिक्षण दे और उनको प्रशिक्षण के साथ रोजगार के पर्याप्त अवसर भी उपलब्ध कराएं।

          प्रभारी सचिव  अंबलगम पी ने अधिकारियों को बताया कि 8 अप्रैल 25 से पूरे राज्य में तीन चरणों में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा हैं। जहां विकास कार्यों को गति मिलेगी। योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्गों तक पहुंचे इसके लिए ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय में शिकायत समस्या और सुझाव पेंटी लगाया जा रहा है। सभी नगरीय निकाय के साथ ग्राम पंचायतों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार करना है। आम नागरिक अपनी समस्या को आफलाइन और आनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भुगतान, मनरेगा का भुगतान, राशन पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का भी सुशासन तिहार में प्राथमिक से निराकरण करना है। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय और अन्य मंत्री भी सुशासन त्यौहार के समय अचानक कहीं भी शिविर का अवलोकन करके जानकारी लेंगे। सभी अधिकारियों को योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं।

           कलेक्टर  रोहित व्यास ने प्रभारी मंत्री  ओपी चौधरी को बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। जून तक कार्य को पूर्ण करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। जशपुर के बड़े प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि का चिन्हांकन किया गया है। लगभग 100 एकड़ भूमि की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में सेब की खेती की जा रही है। किसानों को फल-फूल और अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सड़क, पूल-पुलिया, कुछ विभाग में अधिकारियों की आवश्यकता,  नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में टावर की आवश्यकता, विद्युतत सुचारू रूप से संचालित करने टांसफार्मर की भी आवश्यकता बताया गया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण संवर्धन और किसानों को पानी मिले इसके लिए पुराने नदी, नाले, नहरों की जीर्णाेद्धार करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने विकास कार्यों के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी बिन्दु वार विस्तार से समीक्षा किए।

         एसएसपी  शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर के लोरो घाट के पास हमेशा दुर्घटना घटित होती रहती है। रेचुवा घाट के पास भी घटना होती रहती है। उस रोड़ को किसी विशेषज्ञ इंजीनियर के माध्यम से ठीक करवाने की आवश्यकता है ताकि दुर्घटना को रोका जा सके। जिले में निगरानी रखने के लिए सीसीटी कैमरा की आवश्यकता है। पशु तस्करों पर कारवाई की जा रही है। शशि मोहन सिंह ने पुलिस विभाग के लिए तीन पेट्रोलिंग गाड़ी की मांग की गई।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 April 2025
रायपुर।  पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के पैथोलॉजी विभाग द्वारा नेशनल पैथोलॉजी डे का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया गया। इस…
 17 April 2025
रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में आज नालंदा परिसर स्थित कला केंद्र में समर कैंप की शुरूआत हुई। कला केंद्र में आयोजित समर कैंप में भाग लेने अब…
 17 April 2025
रायपुर ।  छोटे से गांव टेमरी में पले-बढ़े भोजराज साहू ने बचपन से ही आसमान में उड़ते हवाई जहाजों को देखा और महसूस किया कि ऊँचाई पर उड़ने का सपना सिर्फ…
 17 April 2025
रायपुर। आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने कहा कि पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और नियद नेल्ला नार योजना से जनजातीय इलाकों में…
 17 April 2025
बिलासपुर।  कलेक्टर अवनीश शरण ने राजस्व पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविरों का जायजा लिया। उन्होंने शिविर में किसानों को किसान किताब बांटा। राजस्व पखवाड़ा के तहत अब तक 2934 आवेदन मिले…
 17 April 2025
बिलासपुर।  अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । इस दौरान अग्निशमन विभाग के जिला अग्निशमन अधिकारी दीपांकुर नाथ ने वरिष्ठ…
 17 April 2025
बीजापुर। जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर भोपालपटनम विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तिमेड़ के आश्रित ग्राम भटपल्ली के निवासियों को अब शुद्ध पेयजल के लिए हैंडपंप पर निर्भर नहीं रहना…
 17 April 2025
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के नेतृत्व में बीजापुर जिला एक नई पोषण क्रांति की ओर बढ़ चला है। जिले में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक "पोषण पखवाड़ा" मनाया जा रहा…
 17 April 2025
बीजापुर। छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटीयारा ने बीजापुर जिले का एक दिवसीय दौरा किया, जिसमें उन्होंने मत्स्य पालकों और कृषकों के साथ गहन संवाद किया तथा क्षेत्र…
Advt.