आरसीबी के खिलाड़ियों ने छोड़ा कैच... तिलमिला उठे विराट कोहली, गुस्से में फेंक दी अपनी ही कैप
Updated on
08-04-2025 04:46 PM
मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच एक हाईवोल्टेज मैच चल रहा था। इस मैच को आरसीबी की टीम ने मुंबई को 12 रन से हरा दिया। लेकिन मुंबई की पारी के 12वें ओवर में एक आसान कैच आरसीबी के खिलाड़ियों से छूट गया। अपनी टीम के खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग देख आरसीबी के सुपरस्टार विराट कोहली ने अपना आपा खो दिया और वो गुस्से से आगबबूला हो गए।छूट गया सूर्या का कैच
आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल और जितेश शर्मा के बीच तालमेल की कमी से सूर्यकुमार यादव का कैच इस मुकाबले में छूट गया। इससे विराट कोहली गुस्से में आ गए और उन्होंने अपनी टोपी जमीन पर फेंक दी। बाद में, सूर्यकुमार को लियाम लिविंगस्टोन ने आउट किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए थे। कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतक लगाए थे।