ईद पर छप्‍परफाड़ कमाई की तैयारी में सलमान खान, ओपनिंग डे के लिए बिके 2 लाख टिकट्स

Updated on 29-03-2025 05:34 PM
बॉक्‍स ऑफिस के 'सुल्‍तान' और फैंस के भाईजान सलमान खान की फिल्‍म 'सिकंदर' की रिलीज में अब बस एक दिन बचा है। रविवार, 30 मार्च को यह फिल्‍म सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है। फैंस भी सलमान को ईदी देने के पूरे मूड में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म को लेकर क्रेज जबरदस्‍त है, लेकिन दिलचस्‍प बात ये है कि फिल्‍म के टीजर, ट्रेलर और गानों को जैसा रेस्‍पॉन्‍स मिला, वह ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग में नजर नहीं आ रहा है। ऐसा रमजान और ईद के कारण हो रहा है। ईद 31 मार्च को होने की संभावना है। ऐसे में ओपनिंग से अध‍िक 31 मार्च और 1 अप्रैल के शोज की टिकटें बिक रही हैं। खासकर सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स में सोमवार और मंगलवार के शोज अभी से हाउसफुल दिख रहे हैं।
एआर मुरुगादॉस के डायरेक्‍शन में बनी 'सिकंदर' में सलमान खान के अलावा रश्‍म‍िका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्‍यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्‍बर और अंजिनी धवन भी हैं। फिल्‍म का प्रोडक्‍शन बजट 200 करोड़ रुपये है, जिसमें सलमान खान की फीस शामिल नहीं है। सलमान खान और साजिद नाड‍ियाडवाला इस फिल्‍म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

'सिकंदर' एडवांस बुकिंग

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह तक ओपनिंग डे के लिए 'सिकंदर' के कुल 2 लाख से अध‍िक टिकटों की बिक्री हो चुकी है। 2D और IMAX स्‍क्रीन्‍स पर 17313 शोज की इस प्री-सेल्‍स बुकिंग से फिल्‍म ने रिलीज से पहले 5.95 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। जबकि रिजर्व और ब्‍लॉक सीटों को जोड़ दें तो पहले दिन के लिए 12.81 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

एडवांस बुकिंग में 'टाइगर 3' से पिछड़ गई 'सिकंदर'

'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शनिवार को होनी बाकी है और रविवार की रिलीज को देखते हुए इसमें तेजी आने की संभावना है। हालांकि, सलमान की ही पिछली रिलीज 'टाइगर 3' के मुकाबले यह अभी बहुत कम है। दिवाली के दिन 2023 में रिलीज 'टाइगर 3' ने 22.97 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी। जबकि उसी साल ईद पर रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' की 3.39 करोड़ की प्री-सेल्‍स बुकिंग को 'सिकंदर' ने पछाड़ दिया है।

रविवार को स्‍पॉट बुकिंग के भरोसे 'सिकंदर'

बाजार के जानकार, मानकर चल रहे हैं कि 'सिकंदर' के पहले दिन के लिए लिए एडवांस बुकिंग भले ही उम्‍मीद से कम है, लेकिन रिलीज के दिन सिनेमाघरों में भीड़ जरूर नजर आएगी। ऐसा इसलिए कि रविवार को छुट्टी है। महाराष्‍ट्र में गुड़ी पड़वा का त्‍योहार भी है। ऐसे में फैमिली ऑडियंस आउटिंग के लिए निकलेगी और टिकट काउंटर से अच्‍छी खासी स्‍पॉट बुकिंग होगी। हां, ये जरूर है कि रमजान के आख‍िरी दिन के कारण मुसलमान दर्शकों का बड़ा तबका सिनेमाघरों से दूर होगा।

'सिकंदर' बॉक्‍स ऑफिस प्रेडिक्‍शन

'सिकंदर' पहले दिन कितना कमाई करेगी, इस सवाल का जवाब अब पूरी तरह से स्‍पॉट बुकिंग पर निर्भर करता है। सलमान खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्‍त है। 'गजनी' फेम डायरेक्‍टर मुरुगादॉस से सभी को उम्‍मीदें भी हैं। ऐसे में यदि सुबह के शोज के बाद दर्शकों से फिल्‍म को तारीफ मिलती है, तो रविवार को दोपहर, शाम और रात के शोज में दर्शकों की संख्‍या बढ़ेगी। पहले ऐसी उम्‍मीद थी कि 'सिकंदर' ओपनिंग डे पर देश में 60+ करोड़ का बिजनस करेगी। लेकिन अब जब सब स्‍पॉट बुकिंग भरोसे है, तो ट्रेड एनालिस्‍ट्स मानकर चल रहे हैं कि 'सिकंदर' पहले दिन 45-50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर सकती है।

ईद और उसके बाद 6 दिनों तक बंपर कमाई के संकेत

'सिकंदर' की कमाई ओपनिंग डे पर भले ही कम हो, लेकिन दूसरे दिन ईद के कारण इसकी कमाई पहले दिन से भी अध‍िक होने वाली है। यही नहीं, चांद दिखने के बाद ईद का जश्‍न चार दिनों तक चलता है। ऐसे में आगे 3 अप्रैल तक 'सिकंदर' को इसका फायदा मिलेगा। जबकि इसके बाद शुक्रवार 4 अप्रैल से फिल्‍म को इसके पहले वीकेंड का फायदा मिलेगा। वैसे भी सिनेमाघरों में 45 दिन पुरानी 'छावा' के अलावा इस वक्‍त कोई बड़ी फिल्‍म नहीं है। मोहनलाल की 'एल 2: एम्‍पुरान' पहले ही हिंदी वर्जन में बुरी तरह पिट चुकी है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 April 2025
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अकसर ही अपने बेबाक बयानों के कारण विवादों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सनातन…
 09 April 2025
एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर अविनाश द्विवेदी की वेब सीरीज 'दुपहिया' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो की सक्सेस के बाद अविनाश ने अपनी बीवी, एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना…
 09 April 2025
अंशुमान राजपूत, राज यादव, मणि भट्टाचार्य और तनु श्री की नई भोजपुरी फिल्‍म 'अंगना में खनके कंगना' का बेजोड़ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बुधवार, 9 अप्रैल को 'रापचिक' यूट्यूब…
 09 April 2025
'गदर 2' की ब्‍लॉकबस्‍टर सफलता के दो साल बाद सनी देओल बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं। उनकी एक्‍शन-थ्र‍िलर 'जाट' की रिलीज को अब बस एक ही दिन बचे…
 09 April 2025
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ओमपुरी की शादी अन्नू कपूर की बहन सीमा कपूर से हुई थी। उनसे अलग होने के बाद अन्नू ने आखिरी तक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया…
 09 April 2025
दिवंगत एक्टर ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर ने अपनी उठा-पटक भरी शादी पर बातें की। उनकी शादी किसी दूसरी महिला की वजह से टूट गई थी। सीमा ने…
 08 April 2025
'लॉक अप' और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ट्रेंड होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सेंसेशनल डांस…
 08 April 2025
राज कुमार गुप्ता की डायरेक्टेड फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में आया था और इसने खूब तहलका मचाया था।…
 08 April 2025
बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं हैं। बीते शुक्रवार, 4 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कार्डियोजेनिक शॉक के कारण उनका निधन हो…
Advt.