कांकेर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सुशासन तिहार 2025 के तहत पहले चरण में 08 से 11 अप्रैल तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवासरत आवेदकों से उनकी शिकायतों व मांगों को लेकर आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।
सुशासन तिहार के प्रथम चरण के दूसरे दिन कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जिले के चारामा और नरहरपुर क्षेत्र का सघन दौरा कर विभिन्न ग्राम पंचायतों में रखी गई समाधान पेटी का निरीक्षण किया, साथ ही मौके पर मौजूद आवेदकों से उनकी मांगों व शिकायतों की जानकारी भी ली।
इसके अलावा वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन घरों, शासकीय उचित मूल्य की दुकान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित विभिन्न निर्माणाधीन शासकीय भवनों का स्थल निरीक्षण करते हुए विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति से अवगत भी हुए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण आवेदकों से सीधे रु-ब-रु होकर उनकी समस्याओं तथा मांगों को गंभीरता से सुना।
कलेक्टर क्षीरसागर ने आज सबसे पहले चारामा विकासखण्ड के ग्राम रतेसरा पहुंचे जहां पर चल रहे नाली निर्माण कार्य का मुआयना कर पूरी गुणवत्ता के साथ बनाने के निर्देश जनपद पंचायत चारामा के सी.ई.ओ. को दिए। इसके बाद वे सराधुनवागांव पहुंचे जहां पर सुशासन तिहार के तहत आवेदन करने आईं महिलाओं से रू-ब-रू हुए। इस दौरान महिला सरपंच श्रीमती कलिता गोटी ने विद्युत कनेक्शन नहीं होने के कारण पानी की समस्या के बारे में बताया।
कलेक्टर ने बताया कि वहां पर नवीन ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत हो चुका है और उसे लगाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य ग्रामीण जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है और इसके लिए प्रत्येक स्तर पर सतत् निगरानी की जा रही है।
इसके पश्चात् वे ग्राम पंचायत हाराडुला में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का जायजा लिया। तदुपरांत शासकीय उचित मूल्य की दुकान में बॉयोमेट्रिक पद्धति से राशन वितरण के बारे में हितग्राहियों से चर्चा की। राशन कार्डधारियों ने बताया कि उन्हें चावल, नमक और शक्कर सही मात्रा में समय पर उपलब्ध हो रहा है। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर पुराने स्कूल भवन का अपलेखन कर उसकी जगह किचन शेड हेतु प्रस्तावित करने के निर्देश जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री हरेश मण्डावी को दिए। इसके अलावा निर्माणाधीन घोटुल भवन हल्बा और ग्राम गितपहर में मिनी स्टेडियम का अवलोकन किया, तदुपरांत ग्राम पंचायत भवन में रखी समाधान पेटी में आवेदन डालने आईं महिलाओं श्रीमती करूणा यादव, दुर्गा सिन्हा व रेखा विश्वकर्मा से उनकी मांगों व समस्याओं के बारे में पूछा। इस दौरान एसडीएम चारामा श्री नरेन्द्र कुमार बंजारा और जनपद पंचायत सीईओ मौजूद थे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाराडुला व हल्बा का किया औचक निरीक्षण-
चारामा क्षेत्र के प्रवास के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाराडुला व हल्बा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने ओपीडी व आईपीडी कक्ष, रक्त परीक्षण कक्ष तथा औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए केन्द्र में स्वच्छता बरतने और अनावश्यक व अनुपयोगी उपकरणों को हटाने के निर्देश प्रभारी चिकित्सक को दिए। इसी तरह पीएचसी हल्बा में विभिन्न सेवाओं, रखरखाव और मरीजों की पंजीयन संख्या पर प्रसन्नता जाहिर की। साथ ही प्रसव कक्ष का विस्तार अतिरिक्त भवन में करने मांग पर नियमानुसार प्रस्ताव बनाने के निर्देश चिकित्सक को दिए।
एकलव्य आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों से की भेंट
नरहरपुर प्रवास के दौरान कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय का दौरा किया, जहां पर उन्होंने विद्यार्थियों से अनौपचारिक चर्चा की। कलेक्टर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एकलव्य आवासीय विद्यालय की गिनती देश के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में होती है। उन्होंने बच्चों को बेहतर भविष्य के शिक्षा के महत्व के बारे में बताया, साथ ही उच्च सेवाओं में जाने के लिए कड़ी मेहनत, शिद्दत और लगन के साथ पढ़ाई करने की नसीहत बच्चों को दी। इस दौरान कलेक्टर ने क्लास रूम, आवासीय कक्ष, रसोई व बरामदे का अवलोकन किया। तदुपरांत वे ग्राम सुरही में निर्माणाधीन नवीन एकलव्य विद्यालय परिसर का दौरा कर विभिन्न कमरों का जायजा लिया और उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए। इसके अलावा नरहरपुर के शासकीय महाविद्यालय भवन के लिए प्रस्तावित भूखण्ड के बारे में जानकारी ली। अंत में नरहरपुर की ग्राम पंचायत अमोड़ा में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान पेटी में लिए जा रहे आवेदनों की जानकारी ग्रामीणों से ली। इस मौके पर एसडीएम कांकेर श्री अरूण कुमार वर्मा, जनपद पंचायत नरहरपुर के सी.ई.ओ. सहित मैदानी अमला उपस्थित रहा।