अमेरिकी विदेश विभाग अपने बजट में 50% तक की कटौती करने की योजना बना रहा है। इसके तहत दुनियाभर के कई प्रोग्राम और एम्बेसीज को बंद किया जा सकता है। एक इंटरनल मेमो के मुताबिक सीनियर अधिकारी इन प्रस्तावों पर चर्चा कर रहे हैं।
इसके तहत संयुक्त राष्ट्र और NATO समेत कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों की फंडिंग खत्म कर दी जाएगी। इंटरनेशनल पीसकीपिंग के लिए वित्तीय सहायता बंद कर दी जाएगी। इसके अलावा फुलब्राइट प्रोग्राम जैसे एजुकेशनल और कल्चरल एक्सचेंज के लिए भी फंडिंग रोक दी जाएगी।
इस मेमो में कहा गया है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने वित्तीय वर्ष 2026 की शुरुआत से 28.4 अरब डॉलर का बजट मांगेंगे। ये 2025 के बजट से 26 अरब डॉलर कम है।
स्टेट डिपार्टमेंट प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने इस रिपोर्ट्स को लेकर कहा कि फिलहाल ऐसा कोई फाइनल प्लान या फाइनल बजट नहीं है। ये व्हाइट हाउस और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर है कि वे बजट प्लान पर काम करें और इसे कांग्रेस के पास जमा कराएं।
मालदीव ने देश में इजराइली टूरिस्ट्स की एंट्री पर बैन लगा दिया है। सरकार ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि यह फैसला फिलीस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लिया गया है।
मालदीव की संसद ने इसके लिए विधेयक को पास कर दिया है। इसे राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक यह बैन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर इजराइल पर अत्याचार और नरसंहार का आरोप भी लगाया। हालांकि, इजराइल ने आरोपों को खारिज कर दिया है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल फरवरी में 2.14 लाख विदेशी पर्यटकों ने मालदीव का दौरा किया था। इनमें सिर्फ 59 इजराइली थे। पिछले साल करीब 11 इजराइली पर्यटक मालदीव के दौरे पर गए थे, जो कुल पर्यटकों का 0.6% था।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद से हटने के बाद मंगलवार को अपना पहला भाषण दिया। इस दौरान बाइडेन ने आरोप लगाया कि ट्रम्प ने लाखों अमेरिकी लोगों की सोशल सिक्योरिटी खत्म कर दी है। बाइडेन ने कहा कि ट्रम्प ने सामाजिक सुरक्षा पर कुल्हाड़ी चलाई है।
उन्होंने कहा कि नए प्रशासन ने 100 दिनों से भी कम समय में कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। बाइडेन ने इसे विनाशकारी और चौंकाने वाला बताया।
जो बाइडेन शिकागों में दिव्यांगों, वकीलों और एडवाइजर्स के एक राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे ते। इस दौरान उन्होंने करीब आधे घंटे तक भाषण दिया।