मध्य प्रदेश में ग्वालियर, जबलपुर, सागर सहित इन 23 जिलों में होगी बारिश
Updated on
13-04-2025 01:24 PM
भोपाल। अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय चार मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल बने हुए हैं। साथ ही कहीं-कहीं तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश भी हो रही है। इस वजह से अधिकतम तापमान में काफी गिरावट भी हो गई है।मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई।
रविवार को इन संभागों में हो सकती है बारिश
शनिवार को दिन में बैतूल में 0.4 एवं मंडला में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। सबसे अधिक 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान खंडवा में रिकॉर्ड किया गया। रविवार को भी रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर और उसके आसपास के क्षेत्र पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात है।
इस चक्रवात से छत्तीसगढ़ होते हुए तेलंगाना तक एक द्रोणिका बनी हुई है। इसी तरह पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र तक एक द्रोणिका बनी हुई है। 16 अप्रैल से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयीन क्षेत्र में सक्रिय होने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में हवाओं का रुख दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है। बादल बने रहने के कारण तापमान में गिरावट हो गई है। इस तरह की स्थिति रविवार को भी बनी रहेगी। सोमवार से दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने के भी आसार हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश की राजधानी में लाल किले की प्राचीर पर ऐतिहासिक महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य का मंचन उस युग को जीवंत करने का प्रयास…
मध्यप्रदेश पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंत्रालय (वल्लभ भवन) में तीन दिवसीय (12 से 14 अप्रैल) "ध्यान सत्र " का प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हुआ।हार्टफुलनेस…
लोक निर्माण विभाग के भवन विकास निगम और सड़क विकास निगम में पदस्थ इंजीनियर करप्शन के घेरे में हैं। इसमें रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता रह चुके और प्रमुख…
मध्यप्रदेश में 16 अप्रैल से हीट वेव यानी, लू का असर शुरू होगा। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में लू चलेगी। इससे पहले मंगलवार को पूर्वी हिस्से…
भोपाल: मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती को बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस विशेष अवसर…
भोपाल। मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की ओर से प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी, जो 29 अप्रैल तक चलेगी। ईएसबी ने रविवार को विषय वार…
भोपाल: राजधानी के एक डॉक्टर की पत्नी से हुई साइबर ठगी के मामले में भोपाल साइबर सेल पुलिस ने खाता बेचने वाले दो आरोपियों को गुजरात और राजस्थान से गिरफ्तार किया…