एम्स के गेट नंबर 2 के पास गुरुवार शाम करीब 5 बजे सर्विस रोड की बाउंड्री में पड़े कचरे में 2 कर्मचारियों ने आग लगा दी। इससे यहां लगे 20 से ज्यादा पेड़ झुलस गए। कचरा जलाने वाले कर्मचारी एम्स की फायर सेफ्टी के लिए हायर की गई एजेंसी के कर्मचारी हैं। एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह का कहना है कि डीडीए को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल इस मामले में कार्रवाई के लिए लोकल प्रशासन से संपर्क करें।
एम्स के गेट नंबर 2 से लगी बाउंड्री वॉल के पास पेड़ों की पत्तियों के कचरे में आग लगा दी गई। इससे 20 से अधिक छोटे-बड़े पेड़ झुलस गए।
एक बार में जलाकर साफ कर रहे हैं...
यहां से गुजर रहे वकील हर्षवर्धन तिवारी व अन्य लोगों ने आपत्ति ली। तिवारी के मुताबिक कर्मचारियों का तर्क यह था कि यहां कचरे में बारबार आग लगती है, इसलिए एक बार में पूरा कचरा जलाकर साफ किया जा रहा है।