राजनांदगांव। रामनवमी शोभा यात्रा समिति द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में 7 अप्रैल सोमवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है।यह शोभा यात्रा दोपहर 3 बजे निकाली जायेगी जो शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए। महावीर चौक हनुमान मंदिर में समाप्त होगी ।
शोभा यात्रा के मुख्य आकर्षण:
शोभा यात्रा में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झलक विशेष रूप से देखने मिलेगी ।
आकर्षक पंथी नृत्य , आदिवासी नृत्य एवं राउत नाचा की विशेषज्ञ मंडलींयो द्वारा यात्रा के दौरान अपने नृत्य एवं सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन करते हुए शहर वासियों को रामनवमी की बधाई देते चलायमान रहेंगी ।
भगवान राम की झांकी: शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान राम दरबार की झांकी होगी, जिसमें आकर्षक रूप से उनके भव्य दरबार का दर्शन धर्मप्रेमिंयो को होगा
संगीत और नृत्य: यात्रा में संगीत और देवताओं की चलित विभिन्न झांकियों की प्रस्तुतियां भी होंगी, जो दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित करेंगी।
– धार्मिक कार्यक्रम: शोभा यात्रा के दौरान चलित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भजन, कीर्तन और पूजा-अर्चना शामिल हैं।
विशेष आकर्षण- शोभा यात्रा का विशेष आकर्षण विशाल आकार लिए बाहुबली हनुमानजी शोभायात्रा के दौरान मार्गो पर चलते नजर आएंगे उनके साथ होंगे रामलला का वह स्वरूप जो विगत वर्ष श्री अयोध्याजी में 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के पश्चात विराजमान हुए हैं । इस शोभा यात्रा हेतु विशेष रूप से पधारे महाकाय बाहुबली हनुमानजी एवं स्वयं रामलला के स्वरूप में भगवान राम शोभा यात्रा के दौरान धर्म प्रेमियों के साथ शहर वासियों को आशीर्वाद देने निकलेंगे