शेयर का प्रदर्शन
इंडिया सीमेंट साउथ इंडिया की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 47.12% और चालू कैलेंडर वर्ष में अब तक 41.77% की तेजी आई है। पिछले एक महीने में इसमें 4% और पिछले 3 महीनों में 1.23% की वृद्धि हुई है। चार्ट पर यह स्टॉक अपने सभी अहम एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (10, 20, 50, 100 और 200 डीईएमए) से काफी ऊपर है। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार इसका आरएसआई पर 35 अंक के आसपास है, जो मिड-रेंज लेवल है।