उत्तर बस्तर कांकेर, कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने आज स्थानीय इमलीपारा स्थित नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल का जायजा लिया और प्रथम वर्ष की छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। छात्राओं ने मुख्य रूप से कॉलेज आने जाने के लिए बस सुविधा की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने उन्हें जानकारी दी कि बस की स्वीकृति मिल चुकी है। कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त को परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।
इसके बाद कलेक्टर ने संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय इमलीपारा का भी भ्रमण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया और प्रेरित किया कि वे परिश्रम कर देश-विदेश में नाम रोशन करें। इस दौरान कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी तारा जाड़े ने गोंडी भाषा में स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिस पर उपस्थित अधिकारियों ने उसकी सराहना की।
इसके बाद कलेक्टर क्षीरसागर ने नाथिया नावागांव स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने लखनपुरी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी, एसडीएम कांकेर अरुण वर्मा, मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. यास्मीन खान, सीएमएचओ डॉ. महेश सांडिया, आदिवासी सहायक आयुक्त जया मनु, डीपीएम रोहित वर्मा और डॉ. सुनील सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।