आ रहा है लीला होटल का आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड से लेकर तमाम जानकारी
Updated on
21-05-2025 01:46 PM
मुंबई: भारत में लग्जरी होटलों के मशहूर ब्रांड "द लीला" को तो जानते ही होंगे। इस होटल को चलाने वाली कंपनी है श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore)। यह कंपनी अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर आ रही है। लीला होटल (Leela Hotel) का आईपीओ आगामी सोमवार यानी 26 मई, 2025 को खुलेगा। हम बता रहे हैं इस आईपीओ के बारे में सबकुछ।क्या है आईपीओ का आकार
यह IPO 3,500 करोड़ रुपये का होगा। इसमें 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही, 1,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे। OFS का मतलब है, जब कंपनी के मालिक या कुछ निवेशक अपने शेयर बेचते हैं।