पाकिस्तानी विदेश मंत्री 13 साल बाद जाएंगे बांग्लादेश, यूनुस ने खोले दरवाजे, जानें इस जुगलबंदी के पीछे का चीन कनेक्शन
Updated on
12-04-2025 01:25 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बीते कुछ महीनों में संबंधों में तेजी से सुधार देखने को मिला है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बेहतर होते संबंधों के पीछे अहम वजह चीन को माना जा रहा है। चीन के प्रभाव के चलते दोनों देश कई क्षेत्रों में संबंधों को बेहतर कर रहे हैं और कई समझौतों पर आगे बढ़ रहे हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में चीन का दौरा किया है। अब पाकिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर और विदेश मंत्री इशाक डार ढाका जाने की तैयारी में हैं। भारत इस घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है।इशाक डार का बांग्लादेश दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि दोनों देशों में 13 साल बाद इस तरह की यात्रा हो रही है। यह 2012 के बाद इस्लामाबाद से ढाका की पहली हाई लेवल विजिट होगी। उस समय पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्टर हिना रब्बानी खार बांग्लादेश गई थीं। डार की इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना है। इस दौरान डिफेंस, फाइटर प्लेन की खरीद, ट्रेनिंग और स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है। इशाक डार की यात्रा से पहले पाकिस्तान की फॉरेन सेक्रेटरी अमना बलोच 17 अप्रैल को ढाका जाएंगी।