यह तस्वीर जेके रोड की शाम 5 बजे की है। मेन रोड के सेंट्रल वर्ज पर कचरे के ढेर लगे हैं। ऐसी तस्वीर सिर्फ जेके रोड पर नहीं दिखी। शहर के ज्यादातर हिस्से में यही स्थिति रही। दरअसल, नगर निगम ने शासन के निर्देश पर बुधवार से शहर में 10 दिनों तक विशेष सफाई अभियान चलाने का दावा किया था।
लेकिन अशोका गार्डन से एमपी नगर, कटारा से बागसेवनिया और नर्मदापुरम रोड, कोलार से लेकर जेके रोड तक सुबह के समय कहीं भी नगर निगम का सफाई अमला नजर नहीं आया।
कार्ययोजना के अनुसार हर वार्ड को 6 भागों में बांटा गया। सुबह और शाम दो पाली में साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। सुबह 7 बजे से 11 बजे तक वार्ड के प्रमुख मार्गों, चौराहों, सेंट्रल वर्ज आदि की साफ-सफाई करनी थी।
वार्ड के हर घर से कचरा उठाने से लेकर कचरे के ढेर सुबह 11:30 बजे तक उठाए जाने के निर्देश दिए थे। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक प्रत्येक वार्ड के एक चयनित क्षेत्र एवं अन्य प्रमुख स्थलों की विशेष साफ-सफाई के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी निगम कर्मचारी सफाई करते नजर नहीं आए।
प्रतिमाओं, चौराहों और हॉकर्स कॉर्नर की सफाई भी होनी थी
सभी जोन एवं वार्ड कार्यालयों की विशेष सफाई के अलावा सभी प्रतिमाओं, चौराहों एवं हॉकर्स कॉर्नर की सफाई की जानी है। बिजली के खंभों, दीवारों, सार्वजनिक जगहों आदि से बैनर, पोस्टर हटाने के साथ उन्हें लगाने पर जुर्माना भी लगाना है। सभी वार्डों में स्थित व्यावसायिक क्षेत्रों, मंडी क्षेत्र, हॉकर्स कॉर्नर, सभी सार्वजनिक शौचालय, सभी पार्क की सफाई, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जल स्रोत , ट्रांसफर स्टेशन, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड आदि की विशेष साफ-सफाई अभियान के तहत करनी है।
जहां सफाई हुई वहां कर्मचारियों ने वर्दी तक नहीं पहनी
नगर निगम ने दावा किया कि उन्होंने शहरभर में अभियान के तहत सभी 85 वार्ड में साफ-सफाई की। कर्मचारियों के कचरे के ढेर उठाने और चौराहा को चूना डालकर सजावट के फोटो भी जारी किए। हालांकि अभियान के साथ सभी सफाई मित्रों को वर्दी पहनने के साथ कर्मचारियों को गमबूट, दस्ताने व अन्य सुरक्षा उपकरण का उपयोग करना अनिवार्य किया गया था।
जो फोटो नगर निगम ने जारी किए, उनमें कोई भी कर्मचारी वर्दी में नजर नहीं आया। निगम की मानें तो अभियान के प्रथम दिन सभी 85 वार्ड में सुबह ही पाली में प्रमुख मार्गों, चौराहों, डिवाइडर्स व व्यवसायिक क्षेत्रों की विशेष साफ-सफाई की गई। हर घर से कचरा निर्धारित समयानुसार उठाया गया। दूसरी पाली में सभी वार्ड क्षेत्रों में स्थित जोन/वार्ड कार्यालयों के अलावा वार्ड में स्थापित प्रतिमाओं एवं उनके आसपास के क्षेत्रों तथा वार्ड के 1 चयनित क्षेत्र की सघन साफ-सफाई भी की गई।