भिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा निरंतर 40 वें वर्ष श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन 06 अप्रैल को श्रीरामलीला मैदान सेक्टर -1 में किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, आयोजन में 2.5 लाख परिवारों से संग्रहित अन्न से महाप्रसाद बनाया जा रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वचलित झांकियां एवं लेजर लाइट शो भी आकर्षण का केंद्र होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, अध्यक्षता पूर्व विस अध्यक्ष व समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय होंगे। वहीं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल तथा मुख्य वक्ता के रूप में बाल योगेश्वर राम बालकदास महात्यागी, श्री पाटेश्वर धाम उपस्थित रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक रिकेश सेन, ललित चंद्राकर, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, गजेंद्र यादव एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी उपस्थित रहेंगे। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि निरंतर 4 दशकों से जारी यह आयोजन श्रीरामलला मंदिर के निर्माण के पश्चात और भी भव्य हो चुका है। विगत तीन वर्षों से समिति द्वारा एक मु_ी दान- प्रभु श्रीराम के नाम अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं पूरे समर्पण भाव से सहयोग दे रहे हैं।
लगभग 2.5 लाख से अधिक परिवारों से संग्रहित अन्न से महाप्रसाद बनाया जाएगा, जिसकी तैयारी आज से सभास्थल में शुरू की जा चुकी है। पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आकर्षण लेजर लाइट शो, स्वचलित झांकियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। सभा स्थल पर हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हनुमान चालीसा का पाठ भी सभास्थल पर किया जायेगा। इस वर्ष सभी 12 प्रखण्डों से शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए रूट का निर्धारण पहले ही किया जा चुका है। यह सभी शोभायात्रा तय रूट से होते हुए रामलीला मैदान पावर हाउस पहुंचेंगी।