बड़े दिनों बाद हिली गौतम अडानी की पोजीशन, दुनिया के टॉप 20 अमीरों में फिर मिली जगह
Updated on
04-04-2025 05:25 PM
नई दिल्ली: देश के तीसरे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक बार फिर टॉप 20 में शामिल हो गए हैं। वह इस लिस्ट में लंबे समय से 21वें नंबर पर बने हुए थे। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 1.39 अरब डॉलर की तेजी आई और वह 76.2 अरब डॉलर के साथ 20वें पर पहुंच गए। इस साल उनकी नेटवर्थ में 2.49 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वैसे इस साल दुनिया के टॉप 20 अमीरों में से 16 की नेटवर्थ में गिरावट आई है। इस साल कमाई करने वाले अमीरों में वॉरेन बफे, बिल गेट्स, कार्लोस स्लिम और फांसुआ बेटनकोर्ट मायज शामिल हैं।