क्यों आई इस शेयर में गिरावट?
इस कंपनी के शेयर में गिरावट का सबसे बड़ा कारण अमेरिका का टैरिफ है। जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अमेरिका को अप्रैल में गाड़ियों का शिपमेंट रोकने का फैसला किया है। जेएलआर टाटा मोटर्स की कंपनी है जो ब्रिटेन में है। टाटा मोटर्स ने साल 2008 में फोर्ड मोटर्स से जेएलआर का अधिग्रहण किया था। शिपमेंट रोकने का फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से इम्पोर्टेड गाड़ियों पर 25% टैरिफ लगाने के कारण लिया गया है।इस टैरिफ जेएलआर के लिए बड़ा झटका है। जेएलआर को डर है कि अगर उन्होंने गाड़ियां अमेरिका भेजीं, तो उन पर बहुत ज्यादा टैक्स लगेगा। इससे उनकी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी और लोग उन्हें नहीं खरीदेंगे। इसलिए उन्होंने फिलहाल गाड़ियां भेजना बंद कर दिया है। इसका असर टाटा मोटर्स के शेयरों पर पड़ा है।
महंगी गाड़ियां बनाती है जेएलआर
जेएलआर महंगी गाड़ियां बनाती है, जैसे जगुआर, रेंज रोवर और डिफेंडर। जेएलआर की अमेरिका में कोई फैक्ट्री नहीं है। वो पूरी तरह से एक्सपोर्ट पर निर्भर है। पिछले साल की आखिरी तिमाही में JLR ने अमेरिका को 38,000 गाड़ियां भेजी थीं।टाटा मोटर्स ने मार्च 2025 की सेल्स रिपोर्ट भी जारी की है। कंपनी की घरेलू बिक्री में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। मार्च 2025 में 90,500 गाड़ियां बिकीं, जबकि पिछले साल मार्च में 90,822 गाड़ियां बिकी थीं।