भोपाल के गौरीशंकर परिसर कॉलोनी में रविवार को बड़े-बच्चे सड़क पर उतरे। हाथों में तख्तियां लेकर उन्होंने थाली बजाई और निगम के जिम्मेदारों को नींद से जगाया। उनका कहना था कि एक साल से सीवेज की परेशानी है। सफाई नहीं होने से गंदगी ही गंदगी है। इस कॉलोनी में 8 हजार लोग रहते हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता उमाशंकर तिवारी की मौजूदगी में कॉलोनी के लोगों ने थाली बजाई और प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला। खास बात ये है कि प्रदर्शन में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए। जिन्होंने हाथों में थाली ले रखी थी और उसे बजा रहे थे।
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू करने की मांग उठा रहे
गौरीशंकर परिसर कॉलोनी में सीवेज की सबसे बड़ी परेशानी है। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू करने के लिए गौरीशंकर कौशल आवासीय परिसर रहवासी रखरखाव सहकारी समिति एक साल से निगम से गुहार लगा रही है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण नाराज लोग रविवार को सड़क पर उतर गए।
एक एकड़ जमीन पर भर गया गंदा पानी
कॉलोनी में कुल 1976 आवास हैं। यहां ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से सीवेज का गंदा पानी खुले में भर रहा है। आवासों के नीचे भी ओवरफ्लो होकर पानी बह रहा है। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को आवेदन देने के पश्चात भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। करीब एक एकड़ जमीन में पानी भर गया है।
खुले में पेशाब करने पर चालान बन जाता है समाजसेवी तिवारी ने बताया, एक तरफ खुले में पेशाब करने पर निगम चालान कर देता है, लेकिन निगम में स्थानांतरित इस कॉलोनी की बहुत बुरी दुर्दशा हो रही है। जगह-जगह कचरा के ढेर भी लगे हुए हैं। यह कॉलोनी वार्ड नंबर 85 में आती है। जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।