बिलखिरिया में ट्रक से गायब हुई 10 लाख की मैगी बैरागढ़ के एक व्यापारी के गोदाम में मिली है। रविवार रात पुलिस की टीमों ने व्यापारी के तीन ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने पूछताछ के लिए सोनू मंगतानी नाम के गोडाउन मालिक को हिरासत में लिया है। इसी की निशानदेही पर मैगी बरामद कर ली गई है। यह मैगी उसके पास कैसे पहुंची। यह कड़ियां पुलिस जोड़ने में लग गई है।
देर रात तक पुलिस संदेही युवक से पूछताछ कर रही थी। टीआई उमेश चौहान ने बताया कि नेसले कंपनी की मेगी पिछले दिनों बिलखिरिया इलाके से चोरी गई थी। विवेचना के दौरान मेगी बैरागढ़ में रहने वाले सोनू मंगतानी के गोडाउन में छिपाई जाने की सूचना मिली। सूचना के बाद सोनू के गोडाउन से मेगी को बरामद किया है। बरामद मेगी की कीमत का आंकलन किया जा रहा है।
परिजनों ने कार्रवाई का विरोध किया
कार्रवाई के दौरान सोनू के परिजनों ने पुलिस टीम से बहस की। कार्रवाई का विरोध करते हुए सोनू को साथ ले जाने से रोका गया। बता दें भोपाल का ट्रक गुजरात के सांनद से कटक के लिए मैगी लोड कर निकला था। 28 नवंबर को निकले ट्रक को 4 दिसंबर को वहां पहुंचना था। इससे पहले 2 दिसंबर को चालक ने भोपाल में रहने वाली ट्रक मालिक को फोनकर बताया कि ट्रक चोरी हो गया है।
मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। यह ट्रक कोकता वायपास के पास खड़ा मिला था। ट्रक में तोड़फोड़ की गई थी। इसी केसाथ उसमें लोड मैगी गायब हो चुकी थी। जांच के बाद बिलखिरिया पुलिस ने मामला दर्ज किया था। तबसे ट्रक का चालक भी गायब है।