दुर्ग में बिक रही मिलावटी शराब:कई दुकानों में ओवर रेटिंग, प्रीमियम ब्रांड भी नहीं

Updated on 21-05-2025 12:52 PM

दुर्ग, दुर्ग जिले की दुकानों में मिलावटी शराब बिकती हुई पाई गईं। इसके साथ ही जिले की कई दुकानों में ओवर रेटिंग और अधिक कमीशन देने वाले ब्रांड की शराब बेचना पाया गया। इसको लेकर आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त ने आबकारी अधिकारी सीआर साहू नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।

आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त के निर्देश पर संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी नवीन तोमर के नेतृत्व में उनकी टीम ने मंगलवार को एक साथ जिले की कई दुकानों में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने ओवर रेटिंग, विशेष ब्रांड की शराब बेचने के प्रकरण बनाए।

साथ ही मिलावटी शराब शराब बेचने को लेकर सिविक सेंटर शराब दुकान के स्टाफ के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी नवीन तोमर ने अपनी कार्रवाई की रिपोर्ट आबकारी सचिव छत्तीसगढ़ शासन और राज्य आबकारी आयुक्त छग भेजी है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने भिलाई तीन स्थित कंपोजिट विदेशी मदिरा दुकान और बारो की शराब दुकान में छापामार कार्रवाई की।

इस दौरान उन्होंने शराब दुकान में भारी अनियमितताएं पाईं। जिसको लेकर आबकारी आयुक्त ने जिला आबकारी अधिकारी दुर्ग को जमकर फटकार लगाई है।

बताया जा रहा है कि छापेमारी के बाद जो अनियमितता पाई गई उसको लेकर आबकारी सचिव ने काफी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने स्पष्ट रूप से जिला आबकारी अधिकारी को कहा है कि वो इस पर ध्यान दें और स्थिति को सुधारें।

प्रभारी सहायक आयुक्त दुर्ग को नोटिस जारी

आबकारी आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि दुकान में ओवर रेटिंग की जो अनियमितता पाई गई है वो काफी गंभीर मामला है। ये कहीं ना कहीं आबकारी अधिकारी दुर्ग की लापरवाही के चलते हुआ है। इसको लेकर प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है।

भिलाई सिविक सेंटर की दुकान में भी मिली ओवर रेटिंग

संभागीय उड़नदस्ता की टीम ने मंगलवार को भिलाई सिविक सेंटर में संचालित शराब दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्हें यहां टोल फ्री नंबर 1401 में ओवर रेटिंग की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद टीम ने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर सिविक सेंटर की देश मदिरा दुकान में भेजा।

उसने दुकान से देसी मदिरा प्लेन पाव के 12 शीशी खरीदा। तय रेट के अनुसार ग्राहक ने सेल्समैन को 960 रुपए दिए, लेकिन उसने उससे ओवर रेटिंग चार्ज जोड़ते हुए 1020 रुपए लिए। 60 रुपए ज्यादा लेने पर टीम ने ओवर रेटिंग का प्रकरण बनाया।

भिलाई में बिक रही मिलावटी शराब

संभागीय उड़नदस्ता टीम ने जब सिविक सेंटर भिलाई की शराब दुकान की जांच की तो पाया की वहां शराब में मिलावट करके उसे बेचा जा रहा था। टीम ने जांच के दौरान मेडऑफ प्रीमियम माल्ट विस्की के ढक्कन ढीले पाए। जब उसकी जांच की तो बोतल से विस्की लीक कर रही थी।

साथ ही दुकान में रखी 8 पेटी मेडऑफ प्रीमियम माल्ट विस्की की बोतलों का निरीक्षण कर 36 बोतलों को चिह्नित कर थर्मामीटर और हाईड्रोमीटर से जांच करने पर तेजी लगभग 40up होना पाया।

इससे साफ हुआ की शराब की बोतल में मिलावट की जा रही थी। इसके बाद टीम ने यहां मिलावट का प्रकरण बनाकर वहां के सभी कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इसके लेकर आबकारी सचिव ने कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह को इस पर ध्यान देने और सुधार करने के निर्देश दिए हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 May 2025
रायपुर/भिलाई, छत्तीसगढ़ के चर्चित 2161 करोड़ के शराब घोटाले में मंगलवार को आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्ल्यू) की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी की टीमों ने दुर्ग-भिलाई, धमतरी, महासमुंद समेत 39…
 21 May 2025
रायपुर, अवैध अप्रवासी, घुसपैठिए जैसे बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, रोहिंग्याओं की तलाशी के लिए राज्य में पहली बार 33 जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है। रायपुर में एएसपी…
 21 May 2025
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में महुआ शराब की बिक्री हो रही है। गांव और उसके आसपास जंगलों में महुआ शराब बनाया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को बंगुरसिया की काफी…
 21 May 2025
बिलासपुर, बिलासपुर में भीषण गर्मी में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जिससे लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। बिजली और पानी की समस्या से परेशान महिलाएं…
 21 May 2025
कांकेर, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सली सर्चिंग से वापस कैंप लौट रहे डीआरजी के दो जवानों पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। हादसे में धर्मेंद्र सोरी और संजय गढ़पायले…
 21 May 2025
दुर्ग, दुर्ग जिले की दुकानों में मिलावटी शराब बिकती हुई पाई गईं। इसके साथ ही जिले की कई दुकानों में ओवर रेटिंग और अधिक कमीशन देने वाले ब्रांड की शराब बेचना…
 21 May 2025
सरगुजा, सरगुजा के सिलसिला में दो बच्चों की डूबने से मौत के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टर के 10-10 हजार रुपए मांगे जाने की जांच कांग्रेस की 8 सदस्यीय टीम करेगी।…
 21 May 2025
हाईकोर्ट ने बिलासपुर जिले में जल संकट, शहर में जलभराव की समस्या और सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मीडिया रिपोर्ट…
 21 May 2025
रायपुर, बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रही एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे बुधवार सुबह चुनाभट्टी के पास पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और…
Advt.