बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमानों की तलाश करेंगी जिलों की ​टीमें:राज्य के 33 जिलों में एसटीएफ का गठन

Updated on 21-05-2025 12:57 PM
रायपुर, अवैध अप्रवासी, घुसपैठिए जैसे बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, रोहिंग्याओं की तलाशी के लिए राज्य में पहली बार 33 जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है। रायपुर में एएसपी ममता देवांगन को एसटीएफ का प्रभारी बनाया गया है।

इसी तरह दुर्ग में डीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, राजनांदगांव में राहुल देव शर्मा, कवर्धा में एएसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल, खैरागढ़ में एएसपी नीतेश गौतम, मोहला-मानपुर में डीएसपी नेहा पवार को प्रभारी बनाया गया है। अधिकांश जिलों में एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। उनके साथ इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसपी, हवलदार और सिपाही की टीम रहेगी।

टास्क फोर्स राज्य में अवैध दस्तावेज या बिना दस्तावेज के रहने वाले और बाहर से आने वालों की तलाश करेंगे। इनकी कार्रवाई की हर माह रिपोर्ट बनाई जाएगी, जो हर माह की 5 तारीख तक गृह विभाग को भेजनी होगी। एसटीएफ की पहली बैठक 5 जून को मंत्रालय में होगी। इसकी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में एसटीएफ का गठन किया गया है। ये टीम जिला बल से ही बनाई गई है, जो रुटीन की पुलिसिंग के साथ-साथ टास्क फोर्स का काम करेगी। इसका सुपरविजन जिले में एसएसपी और राज्य में डीजीपी करेंगे। अभी जिला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों से एसटीएफ का गठन किया गया है।

आने वाले समय में इसका अलग सेटअप तैयार किया जाएगा। इसमें अलग से भर्ती की जाएगी। क्योंकि इनका काम जिला पुलिस से अलग है। झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में एसटीएफ की अलग विंग है। यह विशेष मामलों की जांच और कार्रवाई करती है।

सबसे बड़ी टीम राजनांदगांव में: एसटीएफ की सबसे बड़ी टीम राजनांदगांव में बनाई गई है। इसमें 28 सदस्य होंगे। इसमें एएसपी राहुल देव शर्मा के साथ 4 डीएसपी, 16 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को रखा गया है। रायपुर में एएसपी ममता देवांगन के साथ सीएसपी पूर्णिमा लांबा, सीनियर टीआई संजीव मिश्रा समेत 8 लोगों की टीम है।

नक्सल जिलों में भी काम करेगी टीम: नक्सल जिलों में भी इसका गठन किया गया है। अवैध अप्रवासियों और घुसपैठियों की तलाश की जाएगी। बाहर से आए लोगों की जांच की जाएगी कि कौन-कौन व्यक्ति या कारोबार बाहर से आया। उनके पास वीजा या पासपोर्ट है कि नहीं? किस काम के लिए आएं है? उनके पास कौन-कौन सा वैध दस्तावेज हैं।

33 जिलों में हो चुका गठन अवैध अप्रवासियों और घुसपैठियों की जांच व तलाश के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। सभी जिलों में स्पेशल फोर्स ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। -अमित कुमार, एडीजी गुप्तवार्ता



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 May 2025
रायपुर/भिलाई, छत्तीसगढ़ के चर्चित 2161 करोड़ के शराब घोटाले में मंगलवार को आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्ल्यू) की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी की टीमों ने दुर्ग-भिलाई, धमतरी, महासमुंद समेत 39…
 21 May 2025
रायपुर, अवैध अप्रवासी, घुसपैठिए जैसे बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, रोहिंग्याओं की तलाशी के लिए राज्य में पहली बार 33 जिलों में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है। रायपुर में एएसपी…
 21 May 2025
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में महुआ शराब की बिक्री हो रही है। गांव और उसके आसपास जंगलों में महुआ शराब बनाया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को बंगुरसिया की काफी…
 21 May 2025
बिलासपुर, बिलासपुर में भीषण गर्मी में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जिससे लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। बिजली और पानी की समस्या से परेशान महिलाएं…
 21 May 2025
कांकेर, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सली सर्चिंग से वापस कैंप लौट रहे डीआरजी के दो जवानों पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। हादसे में धर्मेंद्र सोरी और संजय गढ़पायले…
 21 May 2025
दुर्ग, दुर्ग जिले की दुकानों में मिलावटी शराब बिकती हुई पाई गईं। इसके साथ ही जिले की कई दुकानों में ओवर रेटिंग और अधिक कमीशन देने वाले ब्रांड की शराब बेचना…
 21 May 2025
सरगुजा, सरगुजा के सिलसिला में दो बच्चों की डूबने से मौत के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टर के 10-10 हजार रुपए मांगे जाने की जांच कांग्रेस की 8 सदस्यीय टीम करेगी।…
 21 May 2025
हाईकोर्ट ने बिलासपुर जिले में जल संकट, शहर में जलभराव की समस्या और सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मीडिया रिपोर्ट…
 21 May 2025
रायपुर, बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रही एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे बुधवार सुबह चुनाभट्टी के पास पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और…
Advt.