जॉन सीना को इस गलती के लिए आज भी होता है अफसोस, 19 साल बाद किया खुलासा
Updated on
20-05-2025 12:36 PM
नई दिल्ली: WWE चैंपियन जॉन सीना ने 2006 के ECW वन नाईट स्टैंड PPV इवेंट में रॉब वैन डैम के खिलाफ अपने मैच को याद किया। फिलाडेल्फिया फैन एक्सपो में बोलते हुए, उन्होंने उस मैच के दौरान दर्शकों के बुरे बर्ताव और अपनी बेवकूफी भरी हरकत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कैसे उन्होंने दर्शकों के बीच जाने का फैसला किया, जो कि एक गलत निर्णय था, लेकिन दर्शकों ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया।सीना ने कही ये बात
जॉन सीना ने बताया कि ECW वन नाईट स्टैंड इवेंट में दर्शकों का व्यवहार बहुत खराब था। इवेंट शाम 7 बजे शुरू हुआ था, लेकिन उनका मैच आखिर में था। शाम 7 बजे से ही दर्शक 'F-You Cena' के नारे लगा रहे थे। इसलिए उन्हें पता था कि जब वे रात 10 बजे बाहर जाएंगे, तो स्थिति बहुत खराब होने वाली है। सीना ने कहा, 'दर्शकों का व्यवहार बहुत बुरा था। इवेंट लगभग सात बजे शुरू हुआ और हम आखिरी में थे। लगभग सात बजे, वे 'F-You Cena' के नारे लगा रहे थे। मुझे पता था कि जब मैं दस बजे बाहर जाऊंगा, तो यह बहुत बुरा होने वाला है।'