बीसीसीआई के फैसले से केकेआर नाखुश, सीईओ वेंकी मैसूर ने नियम में बदलाव पर जताई नाराजगी
Updated on
21-05-2025 01:34 PM
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने आईपीएल के नियमों में बदलाव किए हैं। बारिश की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही बाकी बचे मैच बारिश से प्रभावित होते हैं तो उसे करवाने के लिए अतिरिक्त 120 मिनट मिलेंगे। पहले यह समय 60 मिनट ही था। यानी एक घंटे के बाद ओवर कटने शुरू हो जाते थे। आईपीएल के सीओओ हेमांग अमीन ने सभी दस टीमों को एक ईमेल भेजा था। इसमें उन्होंने बताया कि बारिश के खतरे को देखते हुए यह बदलाव किया गया है।केकेआर ने सवाल खड़े किए
केकेआर को बीसीसीआई का फैसला पसंद नहीं आया है। टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने जवाब में पूछा कि यह नियम टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने के साथ ही क्यों नहीं लागू किया गया। वेंकी मैसूर ने अपने ईमेल में लिखा, 'जब आईपीएल फिर से शुरू हुआ, तो यह साफ था कि 17 मई को केकेआर और आरसीबी का पहला मैच बेंगलुरू में बारिश के कारण बाधित होने का खतरा है। पूर्वानुमान सभी के सामने था। न केवल खेल धुल गया, बल्कि अब लागू किए जा रहे अतिरिक्त 120 मिनट कम से कम 5 ओवर के खेल हो सकता था।'