WWE Monday Night RAW में 6 रोमांचक फाइट, लात और घूंसों के बीच इन पहलवानों ने मारी बाजी
Updated on
20-05-2025 12:34 PM
नई दिल्ली: WWE RAW में इस हफ्ते कई बड़े बदलाव हुए। दो बड़े रेसलर वापस आए। मनी इन द बैंक के लिए क्वालिफायर मुकाबले शुरू हुए। मेन इवेंट में खूब मार-पीट हुई। 19 मई को मंडे नाइट रॉ का आयोजन ग्रीनविले, साउथ कैरोलिना में हुआ। इस शो में कई दिलचस्प चीजें हुईं। मेन इवेंट में दो पुराने दुश्मनों के बीच मुकाबला हुआ। यह WWE सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट से पहले का आखिरी बिल्डअप था। लोगन पॉल और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए मुकाबला होने वाला है।लोगन पॉल की रॉ में वापसी
लोगन पॉल ने रॉ में वापसी की। उन्होंने WWE सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट में जे उसो के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच के बारे में बताया। गुंथर ने आकर कहा कि अगर पॉल, उसो को हरा देते हैं, तो 9 जून को रॉ में वह उनका इंतजार करेंगे। फिर जे उसो आए और पॉल को सुपरकिक मारकर गिरा दिया।