क्या कहा इंडिगो ने
इंडिगो ने एक बयान में कहा, "हमारी कोशिश हमेशा यही रहेगी कि हम अपने यात्रियों को सस्ती, समय पर, विनम्र और बिना किसी परेशानी के यात्रा का अनुभव कराएं।" इसका मतलब है कि इंडिगो अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए हमेशा तैयार है। अगर आपको कोई मदद चाहिए या आपके कोई सवाल हैं, तो आप इंडिगो के कस्टमर केयर टीम से +0124 6173838 या +0124 4973838 पर संपर्क कर सकते हैं।