डाबर का कहना है कि 10 रुपये में मिलने वाले उसके जूस इस गर्मी में कंपनी के लिए बिक्री और बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद करेंगे। डाबर इंडिया में मार्केटिंग हेड (बेवरेज) मोनिशा पराशर ने कहा कि पेय पदार्थों के लिए 10 रुपये की कीमत भारतीय ग्राहकों को बहुत पसंद आती है। वे इसे घर से बाहर इस्तेमाल करने के लिए सबसे अच्छी कीमत मानते हैं।
मदर डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंदिश ने बताया कि गर्मी जल्दी शुरू होने से उनके पेय पदार्थ, आइसक्रीम और दही की मांग में पिछले साल के मुकाबले 30-40% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अमूल ने भी Tru नाम से डेयरी से बने फ्रूट ड्रिंक को 10 रुपये में (150 ml) लॉन्च करके बाजार में मुकाबला तेज कर दिया है।
मदर डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंदिश ने बताया कि गर्मी जल्दी शुरू होने से उनके पेय पदार्थ, आइसक्रीम और दही की मांग में पिछले साल के मुकाबले 30-40% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अमूल ने भी Tru नाम से डेयरी से बने फ्रूट ड्रिंक को 10 रुपये में (150 ml) लॉन्च करके बाजार में मुकाबला तेज कर दिया है।