अब नोएडा में भी बनेंगे आईफोन! फॉक्सकॉन लगाने जा रही है फैक्ट्री, 40 हजार लोगों की लगेगी 'लॉटरी'
Updated on
14-04-2025 04:22 PM
नई दिल्ली: एप्पल के लिए दुनिया की सबसे बड़ी वेंडर फॉक्सकॉन उत्तर प्रदेश में अपनी पहली फैक्ट्री लगाने की सोच रही है। यह फैक्ट्री ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के पास 300 एकड़ जमीन पर बन सकती है। इकनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के माध्यम से यह जानकारी दी है। यह पहली बार है जब फॉक्सकॉन यूपी में खुद से कोई यूनिट लगाएगा।एक सूत्र ने बताया कि यह फैक्ट्री बेंगलुरु में बनने वाली फॉक्सकॉन की फैक्ट्री से भी थोड़ी बड़ी हो सकती है। बेंगलुरु वाली फैक्ट्री कंपनी की दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी फैक्ट्री होगी। अभी यह तय नहीं हुआ है कि ग्रेटर नोएडा वाली फैक्ट्री में क्या बनेगा। सरकार के साथ बातचीत चल रही है। फॉक्सकॉन न सिर्फ एप्पल, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट और सोनी के लिए भी काम करती है। यह कंपनी स्मार्टफोन से लेकर टेबलेट, टीवी आदि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है। एप्पल आईफोन समेत अपने कई प्रोडक्ट फॉक्सकॉन में भी बनवाती है। नोएडा में फैक्ट्री लगने से करीब 40 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी।कहां ली है फॉक्सकॉन ने जमीन?
जिस जमीन पर फॉक्सकॉन की फैक्ट्री बन सकती है, वह उसी इलाके में है जहां HCL-फॉक्सकॉन ने 50 एकड़ जमीन OSAT (आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट) फैसिलिटी के लिए ली है। OSAT का मतलब है, सेमीकंडक्टर चिप्स को जोड़ने और टेस्ट करने की सुविधा। इस प्रोजेक्ट को अभी मंजूरी मिलना बाकी है।